पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिला अंतर्गत पुलिस उप-महानिरीक्षक,चम्पारण क्षेत्र,बेतिया के आदेशानुसार विशेष समकालीन अभियान के तहत कांड में वारंट,इश्तिहार,कुर्की निष्पादन इत्यादि में पिछलें 24 घंटे में जिले में कुल 341 गिरफ्तारी हुई है। जिसमें 241 अभियुक्तों को जेल भेजा गया हैं। जानकारी पुलिस के द्वारा रविवार दोपहर करीब 12:20 बजे दिया गया।