पशु अधिकारों के हनन के विरूद्ध मांगो को लेकर हील स्वंय सेवी संस्था के तत्वावधान में पशु प्रेमी पशु न्याय सत्याग्रह किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट मार्ग में चल रहे सत्याग्रह का गुरुवार को 11वां दिन रहा। तीन दिन से निशा ठाकुर भुख हड़ताल पर बैठी हुई है। चार बजे धरना स्थल पर पहुंचकर उपसंचालक पशु विभाग, तहसीलदार ने निशा ठाकुर मुलाकात की उनकी समस्याएं और मांगे सुनी।