योगापट्टी। कल 1सितंबर करीब 2:30बजे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र योगापट्टी के मुख्य द्वार से अज्ञात चोरों ने एक बाइक उड़ा ली। काफी खोजबीन के बाद बाइक मालिक ने थाने में आज 2सितंबर करीब दो बजे आवेदन देकर घटना की जानकारी दी। पीड़ित प्रभाकर प्रसाद, जो नवलपुर थाना क्षेत्र के दुधियवा गांव निवासी हैं, ने आवेदन में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ इलाज के सिलसिले में