नारनौल नगर परिषद द्वारा शहर के मुख्य बाजार में बनाई जा रही सड़क में देरी बरतने से बाजार के दुकानदारों में भारी रोष बना हुआ है। निर्माण के नाम पर करीब तीन माह पहले सड़क को तोड़ा गया था, जिससे किला रोड, आजाद चौक, मानक चौक, पुल बाजार मार्ग के दुकानदारों का आवागमन ठप होने के साथ ही रोजगार लगभग बंद हो गया। और रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं।