शुक्रवार शाम 5 बजे करस़ोग के विधायक दीप राज कपूर ने जानकारी देते हुए बताया है कि सीआरएफ के अंतर्गत बखरौट रोड के निर्माण के लिए करस़ोग के लोगों को कितने समय और इंतजार करना पड़ेगा। यह स्पष्ट नहीं है। विधायक ने कहा है कि पहले भी दो विधानसभा सत्रों में यह मामला जोर से उठ चुका है लेकिन इस पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा।