राजस्थान में सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के ठेकेदारों की 70 दिन से चल रही हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गई। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता और उच्च अधिकारियों ने ठेकेदार संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों से वार्ता कर समाधान निकाला। सभी प्रमुख मुद्दों पर सहमति बनने के बाद समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।