स्पीति के खुरिक निवासी व प्रख्यात समाजसेवी चम्पा छेरिंग ने आज जिला मुख्यालय केलांग में काँगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें सदस्यों का पूरा जनमत व सहयोग प्राप्त है और वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।