टिमरनी रहटगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 10 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। यह शव मगरधा के जंगल में बड़झिरी और बोबदा के बीच पाया गया। सूचना मिलते ही रहटगांव थाना पुलिस के साथ एसडीओपी और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। वन विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे।