राजराजेश्वरी वार्ड क्रमांक 1 के मुख्य मार्ग पर सीवर लाइन के कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। मंगलवार को मार्ग पर अचानक गड्ढा हो गया। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता नेकेश्वर पटेल ने 3 बजे इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। जानकारी सामने आते ही जिम्मेदार विभाग सक्रिय हुआ और कुछ ही घंटों के भीतर गड्ढे को भर दिया गया।