करैरा-म.प्र.जन अभियान परिषद विकासखंड करैरा अंतर्गत प्रस्फुटन समितियां की विकासखंड स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण एवं माटी गणेश सिद्ध गणेश निर्माण कार्यशाला का आयोजन एमके अकेडमी हाई स्कूल महुअर कालौनी में किया गया।जिसमें जिला समन्वयक डॉ रीना शर्मा,विकासखंड समन्वयक उपेंद्र दुबे,समाजसेवी अशोक शर्मा,मूर्ति निर्माण प्रशिक्षक परमानंद,नशा मुक्ति महेश लोधी आदि उपस्थित थे