आबूरोड के तलेटी क्षेत्र में भालू की दस्तक से लोगों में भय का माहौल है देर शाम को ब्रह्मकुमारी शांतिवंन परिसर के गेट नंबर 3 के पास एक भालू दिखा और भालू को देखते ही वहां बैठी गायभाग गई कुछ समय बाद भालू जंगल की तरफ चला गया लोगों ने बताया कि माउंट आबू के साथ-साथ आबू रोड की शहरी इलाकों में भी अब भालू दिखाई दे रहे हैं लोगों ने बताया कि अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो