आठनेर मांडवी रोड़ पर स्थित बिजासनी जलाशय में आठनेर निवासी प्रोफेसर विनोद मगरदे का शव पानी पर तैयरता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मिली जानकारी अनुसार विनोद मगरदे शाम में घर से निकले थे वहीं सुबह राहगीरों द्वारा पानी पर तैयरता शव दिखाई देने पर आठनेर पुलिस को सुचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद किया और विनोद मगरदे के रूप में पहचान हो पाई।