कनवास उपखण्ड क्षेत्र की देवली मांजी पुलिस ने पिकअप चोरी के एक मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। रविवार दोपहर करीब 1 बजे जारी प्रेस नोट में कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि मामले में फरार आरोपी इस्तेयक खान उर्फ भीयु को बपावर कला से गिरफ्तार किया है।