शनिवार 4 बजे से चैतन्य द्वारा गांधी नगर स्थित इंदौर मेट्रो डिपो का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया एवं कार्यों की जानकारी ली । उन्होंने डिपो की संचालन प्रक्रिया, तकनीकी सेटअप, ट्रेन रखरखाव सुविधाओं, कंट्रोल रूम, ट्रेनिंग बिल्डिंग, इन्स्पेक्शन-बे एवं रिपेयर-बे का अवलोकन किया।वही मालवीय नगर चौराहा स्टेशन से शुरू होकर सुपर कॉरिडोर 2 स्टेशन तक लगभग 11 किलोमीटर लंबा