पधर बाजार में अवैध कब्जे हटाने का जारी लोगों द्वारा जोरों पर है। लोग प्रशासन के डर से खुद ही अपनी दुकान, मकान के आगे अवैध तरीके से बनाये गए कब्जो को हटाना शुरू कर दिया है। वही लोगों ने प्रशासन से तिं दिन की मौहलत मांगी थी जो समय अब बित गया है अब देखना ये है कि अब प्रशासन आगे की क्या कार्यवाई करता है।