जनसुराज नेता प्रशांत किशोर के सभा मे शामिल होने के लिए नरकटिया बिधानसभा के भावी प्रत्याशी जफीर आजाद की अगुवाई चैलाहा से मंगलवार दो बजे गए। जफीर आजाद ने बताया कि पीके की सभा बापू सभागार मोतिहारी में हुई। जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पीके को सुनकर ऊर्जावान महसूस कर रहे है। उन्होंने संकल्प लिया कि वे उनके विजन व उनके संदेश को घर घर जाकर पहुंचाएंगे।