शनिवार की दोपहर सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव कनेटा निवासी शिमला पत्नी शेर सिंह का कहना है कि सुनीता पत्नी रामकिशोर के बीच पशुओं के लिए घास काटने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते-देखते दोनों में मारपीट भी होने लगी। दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट के दौरान एक पक्ष से आकाश पुत्र नरेश,आदेश पुत्र नरेश निवासी महमदपुर थाना नखासा जिला संभल एवं शिमला।