पधर उमण्डल में लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता इंजीनियर विनायक कश्यप का कहना है कि बरसात के मौसम में पधर उपमण्डल में भारी बारीश से अब तक तकरीबन 35 करोड़ का नुकसान हो चुका है, मुख्य सड़क सम्पर्क मांर्गो में भ्यूली से तुंग रोड़, झंटिगरी से बरोट रोड़ सड़क पर भारी बरसात व बारीश से भारी नुकसान पंहुचा है।