निगम के गार्डन में नशेड़ियों का डेरा शिकायत के एक माह बाद भी न नशेड़ियों पर कार्रवाई हुई न हटा सके कब्जा आज शनिवार शाम 5 बजे मामले की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है मामला आज का ही बताया जा रहा है सेक्टर-4 की सड़क नंबर 30 और 31 के बीच स्थित शिव मंदिर और राशन दुकान के पास अवैध कब्जे और असामाजिक गतिविधियों से स्थानीय लोग परेशान हैं।