चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में रोपनी के बाद धान के खेतों में यूरिया की टॉप ड्रेसिग शुरू गौरतलब है कि रविवार को चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में रोपनी के बाद पौधों में अंकुरण होना शुरू हो गया है। इससे पौधों के समुचित विकास के लिए किसान खेतों में यूरिया की टॉप ड्रेसिग करने लगे है। अनुकूल समय में उर्वरक का प्रयोग होने से उपज अधिक होने की उम्मीद रहती है।