गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री और सहायक महामंत्री एनएफआईआर नई दिल्ली विनोद राय के नेतृत्व में मैकेनिकल वर्कशॉप गोरखपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक धर्मेश खरे जी का विदाई सम्मान समारोह किया गया। उनका स्थानांतरण कोलकाता आरडीएसओ में हुआ है। धर्मेश खरे ने पूर्वोत्तर रेलवे पर तमाम पदों पर रहते हुए अपने कार्यों को सुचारू रूप से निभाया।