आज रविवार को 3:00 जानकारी देते हुए डोडरा क्वार के स्थानीय लोगों ने कहा। आजकल डोडरा क्वार क्षेत्र से सेब सीजन लगातार जारी है। मगर लडोट से लेकर चांशल घाटी के बीच सड़क मार्ग पर इतने गड्ढे है। गाड़ियों का बहुत नुकसान दिन भर उठाना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग से अनुरोध किया है। सड़क मार्ग को सही किया जाए ताकि लोगों को दिक्कतो का सामना न करना पडे।