जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा भुगतान के वसूली अभियान को लेकर शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अभियंता नन्द किशोर खिंची के निर्देशानुसार सहायक अभियंता कैसी माली के सुपरविजन में कनिष्ठ अभियंता धनराज यादव व ES मनोज मीणा,LI धर्मराज सहित कर्मचारीयों के एक लाख रुपए की वसुली कर करीब 15 विद्युत कनेक्शन काटे गए विभाग को क़रीब दो लाख रुपए राजस्व नुकसान उठाना पड़ा