बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र के ग्राम मुगदरा के ग्रामीण भारी वाहनों की तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग से त्रस्त होकर मंगलवार को 8 बजे थाने पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से सटी माइंस से निकलने वाले ओवरलोड ट्रक, हाइवा और ट्रैक्टर गांव के मुख्य मार्ग से तेज रफ्तार से गुजरते हैं। 7 सितंबर को एक आठ वर्षीय बच्चा बाल-बाल बचा, वहीं इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।