मंडी पठानकोट सड़क उरला के पास पहाड़ी से भारी भरकम दलदल आने से बंद हो गई है जिस कारण दोनों तरफ वालों की आवाज आई बंद है एसडीएम पधर सुरजीत सिंह प्रशासन की ओर से मौके पर मौजूद है और हटाने का कार्य जारी है। लेकिन पहाड़ी से लगातार आ रही दलदल को उठाना मुश्किल कार्य बन गया है। क्योंकि दलदल के साथ पानी आ रहा है। एसडीएम ने कहा कि सभी लोग अपनी यात्रा रोक दें।