नमाना क्षेत्र से गरडदा होते हुए बिजोलिया जाने वाली जीवा नदी की मुख्य पुलिया लगातार हो रही बारिश से आए तेज पानी के बहाव में बह गई जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया और लोग बीच में ही अटक गए वहीं लोगों को ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया की पुलिया बह जाने से मार्ग और दो गया है।कोई भी व्यक्ति रात्रि के समय इस मार्ग पर नही आये।