मोतिहारी पुलिस कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती तेज करें और शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखें। एसपी के द्वारा विभिन्न प्रशाखाओं के विभिन्न संचिकाओं का गहन अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कई पुलिस पदाधिकारी को जमकर क्लास लगाई।