धुरकी प्रखंड क्षेत्र के खाला पंचायत सचिवालय स्थित मदरसा शमसुल ओलूम परिसर मे सोमवार 2 बजे इसलाहुल मुस्लेमिन अंजुमन जेनरल कमिटी व मदरसा संचालन हेतु कमेटि का चुनाव के दौरान खाला गांव मे गंगा जमनी तहजीब की मिसाल भी देखी गई। इस चुनाव मे हिंदू-मुस्लिम एकता की अनुठी मिसाल भी खाला गांव के लोगो ने दिया, और यह एहसास भी दिलाया की हम दोनो समुदाय के लोग सदियों से एकदुसरे