लंबे समय से रणथंभौर से लाई गई बाघिन 2508 जिसको अब आरवीटी 8 का नाम दिया गया है की मूवमेंट बूंदी शहर के आसपास बनी हुई है बजीं पिछले कई दिनों से सूरज छतरी तारागढ़ दुर्ग टाइगर हिल फूल सागर रोड टनल के आसपास भ्रमण कर रही है बाकी ने अपनी टेरिटरी बनाने के लिए निरंतर घूम रही है शनिवार को बाघिन की लोकेशन फुल सागर रोड पर देखने को मिली जिसकी सूचना विभाग को दी गई।