श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र के 11LNP में स्थित व्यापारी की फर्म से 1लाख 45000 लेकर मुनीम फरार हो गया।इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।सदर थाना प्रभारी ने मंगलवार शाम 5:00 बजे जानकारी देते हो बताया कि बलराज ने थाने में हाजिर होकर कहा कि उनकी फर्म 11 एलएनपी मे है।मुनीम दीपराम फर्म के खाते से 1लाख 45000 लेकर फरार हो गया