विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त करने के दौरान सुमेरपुर रोड पर एक जोधपुर डिस्कॉम के संविदा कर्मचारियों की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई थी । मृतक का शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखा है । परिजनों एवं विभाग के कर्मचारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं देने तक मृतक का पोस्टमार्टम करवाने एवं शव लेने से इनकार किया । इसे लेकर लोग मोर्चरी के बाहर जमा है ।