पचोर सारंगपुर क्षेत्र में मंगलवार को 3 से शाम 6 बजे तक मूसलाधार बारिश होने से क्षेत्र के नदी नाले तूफान पर आ गए सुल्तान में सीधे जिला मुख्यालय का सड़क संपर्क टूट गया तो वही नाले उफान पर होने से स्कूल बस को 14 से 15 किलोमीटर घूम करना पड़ा।सुल्तानिया से सीधी जिला मुख्यालय का सड़क संपर्क टूट गया। सारंगपुर थाना तालाब में तब्दील हो गया दो फिट पानी भर गया।