चेवाड़ा में धूमधाम से मनाया हरितालिका तीज का त्योहार, महिलाओं ने सोलह शृंगार कर सुनीं व्रत कथा गौरतलब है कि पति की दीर्घायु की कामना का व्रत पर्व हरितालिका तीज मंगलवार को चेवाड़ा नगर पंचायत सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में आस्था श्रद्धा व उत्साह के साथ रात्रि में मनाया गया. इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने पूरे दिन निर्जला व निराहार रहकर हरितालिका तीज का व्रत रखा