अंतू थाना क्षेत्र के समोगरा निवासी जगदीश वर्मा 32 वर्ष मंगलवार की शाम अपने घरेलू काम के चलते थाना क्षेत्र के ही बाबूगंज बाजार आए हुए थे । अपना कार्य निपटा कर वह साइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था। इस दौरान जब वह किसुनगंज बाजार के करीब संडवा चंडिका जंगल के पास पहुंचे तो सामने से सांगीपुर की तरफ से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने जगदीश को जोरदार टक्कर मार दी।