मेरठ जिले के थाना इंचौली क्षेत्र के ग्राम फिटकरी की महिलाओं ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को पत्र लिखकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि गांव का ही महेश पुत्र चरण सिंह आए दिन मारपीट और दबंगई करता है। हाल ही में हुए विवाद में महेश व उसके साथियों ने लाठी-डंडों से हमला कर कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।