आज शुक्रवार शाम करीब 6बजे से जारी भारी बारिश से स्थानीय नाल तूफान पर आ गए बटियागढ़ ब्लॉक के महुआ खेड़ा गांव के पास नाला उफान पर होने से पुलिया जलमग्न हो गई जिससे यहां से निकलने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा,आवगामन बाधित रहा,पुलिया का जलस्तर कम होने के बाद लोग रास्ता पार कर सके।