शहर में पड़ रही बरसात अब आमजन के लिए मुसीबत बन गई है। बरसात से आमजन को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन भारी जल भराव से आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शहर के प्रत्येक मार्ग पर भारी जल भराव है जिसके चलते व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिए हैं। जरूरी काम से निकलने वाले लोगों के सैकड़ो वाहन अब तक पानी में खराब हो चुके हैं।