गोहर उपमंडल की नांडी पंचायत के कटवाढी गांव के पास स्थित नसेंणी नाला में बादल फटने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना में कटवाढी क्षेत्र की एकमात्र कट स्टोन इंडस्ट्री को क्षति पहुंची है व पास लगती दुकानों में मामूली नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।