वनभूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण के विरूद्ध हटा वन वनपरिक्षेञ अमले की कार्यवाही लगातार दूसरे दिन भी जारी रही,इसी क्रम में वन अमले ने आज मंगलवार सुबह करीब 11,30 बजे रजपुरा के जंगल मे PF 349 में वनभूमि से अवैध अतिक्रमण हटाए,लोगो द्वारा यंहा टपरे बनाकर मवेशियों के लिए चारागाह और वनभूमि पर कब्जा कर खेती की तैयारी की जा रही थी