करगहर प्रखंड के 10+2 स्कूल डिभिया के मैदान में मनरेगा के तहत बनाया गया खेल परिसर बनने के कुछ ही महीना में टूटना शुरू हो गया है। दरअसल वर्ष 2024 में दिसंबर माह मे लगभग 10 लाख के लागत से इस प्लेग्राउंड का निर्माण मनरेगा के तहत कराया गया है। लेकिन आज तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका। बड़ी बात की बनने के कुछ ही महीना में यह खेल परिसर में टूटने लगा।