बरबीघा के तैलिक बालिका हाई स्कूल की छात्रा खुशी कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 466 अंक प्राप्त किया.खुशी कुमारी महादेव गंज मोहल्ला निवासी पप्पू कुमार वर्मा की पुत्री है तथा मजदूर पिता की इस बेटी को बरबीघा हाई स्कूल की छात्रा प्रियंका कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 476 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर में शामिल होने का प्राप्त किया गौरव.