बढपुरा क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांव धमना कछार में शुक्रवार सुबह 10 बजे उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब राशन लेने के लिए नाव का सहारा लेकर गांव के बाहर निकल रहे डेढ़ दर्जन लोगों से भरी नाव गांव में भरे यमुना नदी के पानी में पलट गई। जिससे अफरा तफ़री मच गई। ग्रामीणों की सतर्कता से सभी को सुरक्षित बचाया गया। SDM सदर और तहसीलदार ने स्थिति का जायजा लिया।