सिसवन। थाना क्षेत्र के भागर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी शिवाजी साह का पुत्र धर्मेंद्र साह व नवमी साह का पुत्र टून्नी साह के अलावा श्री नारायण साहनी का पुत्र जनक साहनी शामिल है। सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।