नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बताया कि बीते महीने से लगातार रोज बरसात हो रही है। उसी के कारण नुह विधानसभा के गांव मुरादबास में एक मकान गिर गया। जिसमें कई लोग दब गये और एक बच्चा घायल हो गया। जिसका डॉक्टरों की रेख - देख में फिलहाल इलाज चल रहा है।