बिधनू थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे शातिर इनामी गैंगस्टर मोहम्मद साकिब को रमईपुर साढ़ मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने गुरुवार शाम 5:30 बजे बताया अभियुक्त के विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था और शातिर अभियुक्त दो वर्ष से फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।