गोरखपुर 30 अगस्त दिन शनिवार शाम लगभग 4 बजे गोरखपुर GRP हेल्पलाइन पर एक महिला ने सूचना दी कि ट्रेन के स्लीपर कोच में दो संदिग्ध यात्री सफर कर रहे हैं, जिनका हुलिया नेपाल मार्ग से आए आतंकियों जैसा प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही GRP की टीम ने तत्काल मौके पर कार्रवाई करते हुए यात्रियों को हिरासत में लेकर की पूछ ताछ।