सीसीएल द्वारा संचालित बालूमाथ स्थित मगध कोलियरी के 10 नंबर कांटा के समीप गड्ढे से तीन दिनों से लापता एक 17 वर्षीय किशोर का शव बरामद पुलिस ने सोमवार सुबह 10 बजे किया है l जिसकी पहचान बालूमाथ थाना क्षेत्र के चमातू ग्राम अंतर्गत ओजा टोला निवासी बसंत आनंद के 17 वर्षीय व छोटा पुत्र विजय पथ के रूप में हुई है l जो बीते 6 जून दिन शुक्रवार की दोपहर से लापता था l