सोमवार की रात करीब 10 बजे पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के साकेत विहार में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। फुलवारीशरीफ थाना अध्यक्ष ने बताया कि इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।