चेकडैम में डूबने से पूर्व प्रधान के 14 साल के नाती सौरभ अहिरवार की मौत हो गई। वह अपने 3 दोस्तों के साथ नहाने गया था। नहाते वक्त गहरे पानी में जाकर डूब गया। यह देख दोस्त घर भाग गए। मगर परिजनों को जानकारी नहीं दी। जब किशोर रात को घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए। तब चेकडैम के पास साइकिल और कपड़े रखे हुए थे। चेक डैम में ढूंढने के बाद शव बरामद हुआ।