बेतिया से खबर है जहां आज 22अगस्त शुक्रवार करीब दो बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिले के 18 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (एपीएचसी) में संविदा पर बहाल चिकित्सकों की पदस्थापना कर दी गई है। नव पदस्थापित चिकित्सक इस प्रकार हैं: रामनगर बखरी – डॉ. सत्यम कुमार जायसवाल हरपुर गढ़वा, मझौलिया – डॉ. सोनी कुमारी बैठनिया, मझौलिया – डॉ. साकेत अनुराग नवलपुर,